पीएम मोदी ने रामविलास पासवान को जन्मदिवस कि व देशवसियों को गुरु पूर्णिमा की दी शुभकामनाएं

By Anant

NATIONAL  | 12:00:00 AM

title

NEW DELHI:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केंद्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान को जन्मदिन पर बधाई दी। मोदी ने कहा कि पासवान का प्रशासनिक अनुभव और महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों को लेकर उनकी सोच सरकार के लिए एक अहम पूंजी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘मंत्रिमंडल के मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री रामविलास पासवान जी को उनके जन्मदिवस की शुभकामनाएं। पासवान जी का प्रमुख नीतिगत मुद्दों पर प्रशासनिक अनुभव और अंतर्दृष्टि हमारी सरकार के लिए एक बड़ी संपत्ति है। सामाजिक न्याय के लिए उनका योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। पासवान का जन्म बिहार के खगड़िया जिले में पांच जुलाई 1946 को हुआ था।

प्रधानमंत्री ने देशवसियों को दीं गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए रविवार को कहा कि यह उन गुरुओं को सम्मान देने का दिन है, जिन्होंने हमारे जीवन को सार्थक बनाया। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की ढेरों शुभकामनाएं। जीवन को सार्थक बनाने वाले गुरुओं के प्रति सम्मान प्रकट करने का आज विशेष दिन है। इस अवसर पर सभी गुरुजनों को मेरा सादर नमन।’

#NATIONAL
WhatsApp      Gmail