By
TECH | 24/05/2019
SHENZHEN:
देश में लगभग 1.5 करोड़ हुवावे स्मार्टफोन-धारकों के लिए फिलहाल राहत की खबर है। अमेरिकी सरकार की तरफ से चीन की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी हुवावे को अगले 90 दिन तक गूगल और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल की राहत दी है। कंपनी ने कहा था हुवावे के नए स्मार्टफोन पर गूगल के एप का एक्सेस नहीं मिलेगा। साथ ही जो लोग हुवावे का पुराना स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट नहीं मिलेगा।
हालांकि भारत स्थित हुवावे के कस्टमर केयर सेंटर की ओर से बताया गया है कि हुवावे के जो फोन पहले से चल रहे हैं, उनमें फिलहाल कोई दिक्कत नहीं आएगी। दूरसंचार विभाग के मुताबिक भारत में फिलहाल लगभग 40 करोड़ से अधिक स्मार्टफोन हैं। आईडीसी के मुताबिक भारत में हुवावे की हिस्सेदारी 4.5% है जबकि काउंटरपॉइंट के मुताबिक हुवावे की हिस्सेदारी 3.5 फीसदी है।
डोनाल्ड ट्रंप ने 15 मई को जारी एक आदेश के तहत अमेरिकी कंपनियों को विदेश में बने टेलीकॉम उपकरण लगाने से रोकने संबंधी आदेश पर दस्तखत किए थे। इसके मुताबिक बिना लाइसेंस वाली विदेशी कंपनी के साथ अमेरिकी कंपनियां कारोबार नहीं कर पाएंगे। माना जा रहा है कि यह कदम चीन की कंपनी हुवावे को अमेरिकी नेटवर्क से दूर रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।
हुवावे ने मंगलवार को एंड्राइड आधारित ऑनर-20 श्रृंखला के स्मार्टफोन पेश किए। इस मौके पर हुवावे ने कहा कि कंपनी ने एंड्राइड-नौ पर आधारित ऑनर-20 श्रृंखला के स्मार्टफोनों की पेशकश को रद्द नहीं किया है , क्योंकि यह गूगल से प्रमाणित मोबाइल है और कंपनी ने वादा किया है कि वह अपने सभी मौजूदा फोन पर सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध कराती रहेगी।