सोनी ने लॉन्च किया अपना पहला अफोर्डेबल साउंडबार, कीमत 30 हजार रुपए

By Anand

TECH  | 16/05/2019

title

NEW DELHI:

भारतीय म्यूजिक लवर्स के लिए सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपना सबसे सस्ता साउंडबार सोनी HT-X8500 लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 29,990 रुपए है। इसी के साथ सोनी ने डॉल्बी एटमॉस साउंडबार रेंज को भारत में बढ़ाना शुरू कर दिया है। यह साउंडबार डॉल्बी एटमॉस, डीटीएस-एक्स को  सपोर्ट करती है साथ ही सोनी ब्राविया टीवी से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट हो जाती है। ग्राहक इसे ऑनलाइन सोनी स्टोर्स के साथ देशभर के सोनी रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं।

इससे पहले सोनी का सिर्फ एक ही डॉल्बी एटमॉस साउंडबार 'HT-ST5000' भारतीय बाजार में मौजूद था, जिसकी कीमत 1.40 लाख रुपए थी। अब ग्राहकों को कम दाम में बेहतरीन साउंडबार देने के लिए कंपनी ने नए सोनी HT-X8500 को लॉन्च किया है। हालांकि इसमें सब-वूफर की सुविधा नहीं है।

सिर्फ तीन किलो वजनी

कंपनी का दावा है कि सोनी का यह नया साउंडबार HT-X8500 ग्राहकों को म्यूजिक सुनने का बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा। इस साउंडबार का डायमेंशन 890x64x96 एमएम है। यह सिर्फ 3 किलो वजनी है।

यह ब्लूटूथ 5, एचडीएमआई आर्क इनपुट, एचडीएमआई आर्क आउटपुट, एचडीसीपी 2.2 के अलावा एडीआर और डॉल्बी-विजिन को भी सपोर्ट करता है। इसे टीवी स्टैंड के अलावा दीवार पर भी लगाया जा सकता है।

इसके सेंटर में दो सब-वूफर है जो बेहतरीन बेस देते हैं। साथ ही इसमें दो फुल रेंज ड्राइवर भी है। कंपनी का कहना है कि इसमें वर्टिकल सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो डॉल्बी एटमॉस साउंड का अनुभव देते हैं।

#TECHNICAL
WhatsApp      Gmail