CG Crime News -: वुड एवं जेम्स ऑनलाईन सट्टा वेबसाईट की आईडी लेकर सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

By NAVED

Crime  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR :

वुड 777 एवं जेम्स 777 ऑनलाईन सट्टा वेबसाईट की आईडी लेकर सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों को पुलिस के टीम ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत भारत माता चौक पास एक व्यक्ति आई.डी. लेकर मोबाईल फोन से सट्टा का संचालन कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध पिताम्बर पटेल, नग पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथाा थाना प्रभारी गुढ़ियारी को सटोरियां को रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना माना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम पराधन साहू 38 वर्ष निवासी कबीर नगर रायपुर में होना बताया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर मोबाईल फोन आई.डी. लेकर सट्टा संचालित करना पाया गया, सट्टा संचालन हेतु आई.डी. के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोगांव स्थित महामाया ट्रेडर्स केे संचालक आकाश अग्रवाल 24 वर्ष से ऑनलाईन सट्टा संचालन करने हेतु आई.डी. प्राप्त करना बताने के साथ-साथ अन्य 02 व्यक्ति रामगोपाल जैन एवं रूपेश वर्मा 29 वर्ष के द्वारा भी आकाश अग्रवाल से सट्टा संचालन हेतु आई.डी. प्राप्त कर ऑनलाईन सट्टा संचालन करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आकाश अग्रवाल, रामगोपाल जैन एवं रूपेश शर्मा की भी पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़कर, उनके पास रखे मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा वुड 777 एवं जेम्स 777 नाकम ऑनलाईन सट्टा वेबसाईट की आई.डी. लेकर संचालित करना पाया गया।

 

ऑनलाईन सट्टा संचालन हेतु आई.डी. प्रदाय करने वाले आरोपी आकाश अग्रवाल से ऑनलाईन सट्टा आई.डी. के संबध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा ऑनलाईन सट्टा संचालन एवं बिक्री हेतु आई.डी गुढ़ियारी निवासी आशीष वासवानी से प्राप्त करना एवं आई.डी. का भुगतान उसके कर्मचारी देवेन्द्र नगर निवासी आकाश खटवानी 24 वर्ष नामक व्यक्ति को करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आकाश खटवानी की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 50,000 रूपये जुमला कीमती लगभग 2,00,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 460/23 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 07 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। प्रकरण में आरोपी आशीष वासवानी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। इसी प्रकार थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा के नेतृत्व में थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की टीम द्वारा आई.डी. लेकर ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले आरोपी मनोज सोनी निवासी बीएनबी स्कूल के पास थाना तिल्दा नेवरा के विरूद्ध थाना में अपराध क्रमांक 458/23 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 07 एवं 08 अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

#CHHATTISGARH
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved