Big News : इंडोनेशिया के सुलावेसी प्रांत के जल क्षेत्र में एक जहाज दुर्घटनाग्रस्त, जिससे 15 लोगों की मौत और 19 अन्य लापता

By NAVED

Accident  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

इंडोनेशिया के दक्षिणपूर्वी सुलावेसी प्रांत के जल क्षेत्र में सोमवार तड़के एक जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे 15 लोगों की मौत हो गई और 19 अन्य लापता हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राष्ट्रीय खोज और बचाव कार्यालय के प्रमुख यूसुफ लतीफ ने कहा, यह दुर्घटना सेंट्रल बुटन रीजेंसी में मावासांग्का खाड़ी में स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 00:00 बजे हुई। उन्होंने बताया कि नाव पर कुल 40 लोग सवार थे। उनके अनुसार हताहतों की पहचान होने के बाद उन्हें उनके परिवारों को सौंप दिया गया और जीवित बचे लोगों का इलाज चल रहा है।

बता दे कि, इंडोनेशिया में 17,000 से अधिक आइलैंड है. यहां बोट डूबने जैसी घटनाएं आम है. इस तरह के हादसे के लिए अक्सर सुरक्षा नियमों का कमजोर सिस्टम जिम्मेदार होता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में लगभग 200 लोगों से भरी एक बोट उत्तरी सुमात्रा प्रांत में एक गहरे ज्वालामुखीय क्रेटर झील में डूब गई थी. उस हादसे में लगभग 167 लोगों की मौत हो गई थी।

#INTERNATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved