Share Market Update -: शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी देखने को मिली, बाजार में आज लगातार छठे दिन तेजी दर्ज की गई

By NAVED

SHARE MARKET   | 12:00:00 AM

title

DELHI:

शेयर बाजार में गुरुवार को जोरदार तेजी देखने को मिली, सेंसेक्स 348 अंकों की मजबूती के साथ 60,649 पर बंद हुआ है, इसी तरह निफ्टी भी 101 अंक चढ़कर 17,915 पर बंद हुआ, बाजार में आज लगातार छठे दिन तेजी दर्ज की गई, शेयर बाजार में आज जोश भरने का काम IT और रियल्टी सेक्टर के शेयरों ने किया।

बजाज ग्रुप स्टॉक्स ने मारी बाजी
तेजी वाली शेयरों में बजाज ग्रुप के शेयर सबसे आगे रहे, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2-2 फीसदी की मजबूती रही. दोनों शेयर सेंसेक्स और निफ्टी में टॉप गेनर रहे, जबकि नतीजों के बाद HUL का शेयर टूटा और इंडेक्स में टॉप लूजर रहा, इससे पहले कल यानी बुधवार को सेंसेक्स 169 अंक ऊपर 60300 पर और निफ्टी 44 अंक चढ़कर 17813 पर बंद हुए थे।

स्टॉक्स मार्केट में तेजी की वजह
ग्लोबल मार्केट में मजबूती से सपोर्ट
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी, 101.50 के नीचे
Infosys, ITC, L&T, RIL, HDFC में तेजी

निफ्टी स्टॉक्स का हाल
शेयर तेजी
Bajaj Auto + 2.60%
Bajaj Fin +2.50%
BPCL +2.10%
Bajaj Finserv +2%

गिरने वाले शेयर

शेयर गिरावट
HDFC Life -2.50%
HUL -1.70%
Power Grid -1%
Axis Bank -0.75%

#NATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved