Share Market Update -: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट, इस गिरावट में ऑयल एंड गैस, कंज्युमर ड्यूरेबल स्टॉक्स आगे रहे

By NAVED

SHARE MARKET   | 12:00:00 AM

title

DELHI:

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानि मंगलवार को शेयर बाजार में पहले दिन की तरह गिरावट दर्ज हुई है, कारोबार में अंत में सेंसेक्स (Sensex) 183.74 यानी (0.31%) गिराकर 59,727. 01 पर बंद हुआ है, वहीँ 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) निफ्टी 46 अंक गिरकर 17,660 पर बंद हुआ, लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट आई है, इस गिरावट में ऑयल एंड गैस, कंज्युमर ड्यूरेबल स्टॉक्स आगे रहे, बाजार पर दबाव बनाने में हैवीवेट RIL का भी योगदान रहा।

बाजार में गिरावट की मुख्य वजह
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की कमजोरी
अब तक आए तिमाही नतीजे अनुमान से कमजोर रहे
RIL, HDFC, M&M जैसे हैवीवेट में बिकवाली
ग्लोबल मार्केट में सुस्ती से घरेलू बाजार को सपोर्ट नहीं मिल रहा

निफ्टी स्टॉक्स का हाल
चढ़ने वाले शेयर

शेयर तेजी
Divi’s Lab +3.40%
Nestle +2.20%
Indusind Bank +2%
Cipla +2%

गिरने वाले स्टॉक्स

शेयर गिरावट
Power Grid – 2.60%
Ultratech -1.80%
Apollo hosp -1.02%
Hero Moto -1%

#NATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved