Big Breaking -: देश के कई राज्यों में ठंड का कहर जारी, तापमान में लगातार गिरावट और शीतलहर से लोग परेशान, हृदय और मस्तिष्क से जुड़े मरीजों की संख्या में तेजी

By NAVED

TRENDING  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

देश के कई राज्यों में ठंड का कहर जारी है, तापमान में लगातार गिरावट और शीतलहर से लोग परेशान है, ऐसे में कानपुर शहर और आस-पास जिलों में तेजी से गिर रहे तापमान के कारण हृदय और मस्तिष्क से जुड़े मरीजों की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है, गुरुवार देर शाम तक एक दिन में 22 लोगों की जान हार्ट अटैक से गई, वहीं, तीन ऐसे मरीजों की मौत हुई जो ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हुए, इनमें से 17 लोगों की चिकित्सा सहायता मिलने से पहले ही मौत हो गई।

डॉक्टरों के मुताबिक, ठंड में ब्लड प्रेशर का अचानक बढ़ जाना और खून का थक्का जमना हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक का कारण बन रहा है, एक दिन पहले कानपुर में न्‍यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, सर्द हवाओं के चलते पूरे शहर का जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया है,
हृदय रोग संस्थान की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दो जनवरी से अब तक 56 लोगों की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है, तापमान में गिरावट का असर उम्रदराज के साथ युवाओं में देखने को मिल रहा है, हृदय रोग संस्थान के साथ एलएलआर अस्पताल की ओपीडी में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की संख्या अधिक आ रही है।

#NATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved