CG Weather Update -: तीन दिनों तक कड़ाके की पड़ने वाली है ठंड, दोपहर में भी गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगी

By NAVED

Weather  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR :

प्रदेश में उत्तर से आने वाली हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है, आगामी तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है, खासकर सरगुजा क्षेत्र में सुबह से घना कोहरा छाया रहेगा, रायपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, मौसम का मिजाज बदलने के कारण दोपहर में भी गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ने लगी है, प्रदेश में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा, यहां न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी, ठंड बढ़ जाने से अंदरूनी और पहाड़ी क्षेत्रों में अलाव जलने लगे हैं, गुरुवार को रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, पेंड्रा रोड, जगदलपुर सहित विभिन्ना क्षेत्रों में कोहरा छाए रहा, ट्रेन यातायात पर भी कोहरे का असर दिखा, गुरुवार को दर्जनभर ट्रेनें घंटों विलंबित रहीं, मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि हवा की दिशा बदलने के कारण अब उत्तर से ठंडी हवाएं आ रही हैं, जिससे ठिठुरन बढ़ रही है।

#CHHATTISGARH
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved