Pelé Died -: ब्राजील के महान का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

By NAVED

INTERNATIONAL  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

ब्राजील के महान फुटबॉलर और रिकॉर्ड तीन विश्वकप जीताने वाले पेले का गुरुवार को निधन हो गया, वह 82 वर्ष के थे सदी के सबसे बड़े फुटबॉलरों में शुमार पेले का 2021 से मलाशय के कैंसर का इलाज चल रहा था, वह कई बीमारियों के कारण पिछले महीने से अस्पताल में भर्ती थे, उनके एजेंट जोए फ्रैगा ने उनके निधन की पुष्टि की है।

महानतम फुटबॉलरों में शुमार पेले का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया, पेले कोलन कैंसर से जूझ रहे थे उन्होंने कीमोथेरेपी ट्रीटमेंट का जवाब देना भी बंद कर दिया था पेले को हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पता चला कि उन्हें रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन भी है, पेले फुटबॉल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी माने जाते हैं और तीन बार के विश्व कप विजेता रह चुके हैं, वहीं उनकी बेटी केली नेसिमेंटो ने पिता के निधन के बाद इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है, केली ने लिखा, ‘हम जो कुछ भी हैं, आप ही की बदौलत हैं. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. रेस्ट इन पीस.’

रहते ब्राजील ने 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जीता। 1958 में सूडान के खिलाफ विश्व कप फाइनल में दो गोल दागे थे। पेले ने प्रोफेशनल करियर में कुल 1363 मैच खेले और 1281 गोल दागे। ब्राजील के लिए उन्होंने 91 मैचों में 77 गोल दागे।

#INTERNATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved