Twitter Down -: ट्विटर उपयोगकर्ताओं को सुबह-सुबह लगा झटका, यूजर्स ने ट्वीट्स लोड नहीं होने की शिकायत की

By NAVED

INTERNATIONAL  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

ट्विटर उपयोगकर्ताओं को गुरुवार की सुबह-सुबह झटका लगा क्योंकि माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने उन्हें स्वचालित रूप से लॉग आउट कर दिया, जिससे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में हजारों यूजर्स को अपने अकाउंट में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, हजारों यूजर्स ने ट्विटर के काम नहीं करने की शिकायत की, आउटेज ट्रैकिंग (ऐप्स और वेबसाइट्स को ट्रैक करने वाले ऑनलाइन टूल) वेबसाइट डाउन डिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार बुधवार शाम 07:40 बजे ट्विटर यूजर्स को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनके ट्विटर नोटिफिकेशन काम नहीं कर रहे थे, साथ ही ट्वीट अपलोड करने में परेशानी आ रही थी, जिसके बाद यूजर्स ने ट्विटर ऐप पर नए ट्वीट्स लोड नहीं होने की शिकायत की।

डाउनडिटेक्टर वेबसाइट के अनुसार, दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं को सुबह 6 बजे के बाद समस्याओं का सामना करना पड़ा, अन्य देश जहां उपयोगकर्ताओं ने समस्याओं का सामना करने की सूचना दी, उनमें संयुक्त राज्य अमेरिका, बर्टेन, कनाडा और फ्रांस शामिल हैं, सुबह 8.10 बजे तक साइट सामान्य स्थिति में बहाल नहीं हो पाई थी।

#INTERNATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved