PM Modi Gujarat Visit : प्रधानमंत्री मोदी का आज से दो दिन गुजरात दौरा, 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे

By DAMINI

NATIONAL  | 12:00:00 AM

title

DELHI :

प्रधानमंत्री मोदी का दो दिन का गुजरात दौरा आज से शुरू हैं l अपने दौरे के पहले दिन वो सूरत और भावनगर में कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे l उनका सूरत और भावनगर में रोड शो का भी कार्यक्रम है l इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम सात बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे जिसमे छत्तीसगढ़ से 4 महिला खिलाड़ी और 1 पुरुष ऑफसियल भी  36वें राष्ट्रीय खेल में भाग लेंगे l 

प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे के दूसरे दिन का कार्यक्रम 


वहीं अपने दौरे के दूसरे दिन 30 सितंबर की सुबह करीब साढ़े 10 बजे बजे प्रधानमंत्री गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को गांधीनगर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे l वो ट्रेन में कालूपुर रेलवे स्टेशन जाएंगे l सुबह लगभग 11:30 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना को हरी झंडी दिखाएंगे l वो मेट्रो के कालूपुर स्टेशन से दूरदर्शन केंद्र स्टेशन तक मेट्रो रेल से यात्रा करेंगे lदोपहर करीब 12 बजे वो अहमदाबाद में अहमदाबाद एजुकेशन सोसाइटी में एक सार्वजनिक समारोह में अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे l

प्रधानमंत्री शाम करीब पौने छह बजे अंबाजी में 72 सौ करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे lशाम करीब सात बजे प्रधानमंत्री अंबाजी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे l इसके बाद शाम करीब 7:45 बजे वह गब्बर तीर्थ में महाआरती में शामिल होंगे l

WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved