छत्तीसगढ़ : नर्सिंग स्टाफ से भरी एक बस सड़क से नीचे पानी में भरे गड्ढे में पलट गई, एक की मौत 12 गंभीर रूप से घायल

By DAMINI

CHHATTISGARH  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR :

प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी मिली है कि नर्सिंग स्टाफ से भरी एक बस सड़क से नीचे पानी में भरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आपको बता दें कि यह घटना जगदलपुर नेशनल हाइवे के भानपुरी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, रायपुर AIIMS के 15 से ज्यादा मेडिकल स्टाफ घूमने के लिए बस्तर जगदलपुर जा रहे थे। अचानक ही सुबह 8 बजे के बीच उनकी निजी बस के ड्रायवर को झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराते हये सड़क किनारे पानी के गड्ढे में जा पलटी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। वहीं एक नर्सिंग ऑफिसर की मौत हो गई, 12 अन्य घायल हो गए।

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जगदलपुर पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस के सहारे डीमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है।

 

#CHHATTISGARH
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved