IND vs AUS T20 : विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शतकीय साझेदारी कर भारत को दिलाई जीत , गेंदबाजों की दमदार वापसी

By DAMINI

SPORTS  | 12:00:00 AM

title

DELHI :

भारत ने टी20 सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 186 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने चार विकेट पर 187 रन बनाकर एक गेंद रहते मैच जीत लिया। भारत ने अपने घर में नौ साल बाद ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में हराया है। यह सीरीज जीतने के साथ ही भारत ने कई सवालों के जवाब भी हासिल कर लिए हैं। खासकर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया। इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में कमाल किया।

टीम इंडिया को विराट-सूर्या ने दिलाई जीत
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने शतकीय साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई। जब यह जोड़ी बल्लेबाजी के लिए आई थी तब भारत 30 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुका था। वहीं, जब सूर्यकुमार आउट हुए तब भारत का स्कोर 134 रन हो चुका था। दोनों ने 62 गेंदों में 104 रन की साझेदारी की और मैच पलट दिया। विराट ने 48 गेंद में 63 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव 36 गेंद में 69 रन बनाकर आउट हुए।

मध्यक्रम की समस्या भी सुलझी
भारतीय टीम एशिया कप में बीच के ओवरों में तेजी से रन नहीं बना पा रही थी। इसी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में विराट और सूर्यकुमार की जोड़ी ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने लगभग हर ओवर में एक चौका या छक्का लगाया और भारत ने रन रेट बरकरार रखा। इसी वजह से आखिरी पांच ओवर में भारत को सिर्फ 39 रन बनाने थे और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मैच नहीं बचा सके।

गेंदबाजों की दमदार वापसी
इस मैच में कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी। चौथे ओवर में अक्षर ने फिंच का विकेट जरूर लिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम तेजी से रन बना रही थी। पांचवें ओवर में भुवनेश्वर ने ग्रीन को आउट कर भारत को राहत दिलाई, लेकिन तब तक ग्रीन 21 गेंद में 52 रन बना चुके थे। पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 62 रन हो चुका था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और अगले 117 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिरा दिए। इसी वजह से कंगारू टीम 200 का स्कोर नहीं बना पाई।

स्पिन गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
इस मैच में भारत के स्पिन गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। अक्षर और चहल की जोड़ी ने मिलकर आठ ओवर में सिर्फ 55 रन दिए और चार अहम विकेट निकाले। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई। अक्षर ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं, चहल भी इस मैच में लय में नजर आए और उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर एक विकेट निकाला।

ग्रीन-डेविड ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला
कैमरून ग्रीन और टिम डेविड ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को संभाला। पहले ग्रीन ने तूफानी शुरुआत दिलाई तो फिर डेविड ने 27 गेंद में 54 रन बनाकर टीम का स्कोर 180 के पार पहुंचाया। जोश इंग्लिस ने 24 और डेनियल सम्स ने 28 रन की पारी खेल इन दोनों का साथ निभाया।

डेथ ओवर में फिर फ्लॉप हुए गेंदबाज
इस मैच में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में जमकर रन लुटाए। डेथ ओवर की गेंदबाजी विश्व कप से पहले भारत के लिए चिंता का विषय है। इस मैच में भी भारत ने आखिरी पांच ओवर में 63 रन लुटा दिए और इस दौरान सिर्फ एक विकेट मिला। 18वें ओवर में भुवनेश्वर ने 21 और 19वें ओवर में बुमराह ने 18 रन लुटाए। बुमराह का महंगा साबित होना भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता है। हालांकि, हर्षल पटेल ने 20वें ओवर में सिर्फ सात रन दिए और लय में लौटने की उम्मीद जगाई है।

#SPORTS
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved