IND vs AUS T20: पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, ग्रीन के अर्धशतक के बाद वेड ने तूफानी बैटिंग से पलटा मैच

By DAMINI

SPORTS  | 12:00:00 AM

title

DELHI :

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कैमरून ग्रीन ने 30 गेंदों में 61 रन और मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 45 रन की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मैच 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय की पारी
तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कैमरून ग्रीन ने 30 गेंदों में 61 रन और मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 45 रन की नाबाद पारी खेली। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मैच 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। वह अर्धशतक से चूक गए। उन्हें कैमरून ग्रीन ने विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। अपनी पारी में सूर्यकुमार ने दो चौके और चार छक्के लगाए। अक्षर पटेल (6 रन) और दिनेश कार्तिक (6 रन) कुछ खास नहीं कर सके और दोनों को नाथन एलिस ने पवेलियन भेजा। आखिर में हार्दिक पांड्या ने हर्षल पटेल के साथ मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। हार्दिक ने 30 गेंदों में 71 रन और हर्षल ने चार गेंदों में सात रन बनाकर नाबाद रहे।
हार्दिक पांड्या ने आखिरी कुछ ओवरों में तूफानी पारी खेली। उन्होंने 71 रन की नाबाद पारी में हार्दिक ने सात चौके और पांच छक्के लगाए। हार्दिक ने 20वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 67 रन बनाए। आखिर में हार्दिक और हर्षल पटेल ने 11 गेंदों में 32 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए। इसके अलावा कैमरून ग्रीन को एक विकेट मिला।

ऑस्ट्रेलिया की पारी
209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। कप्तान एरॉन फिंच और कैमरून ग्रीन ने 3.2 ओवर में 39 रन जोड़ लिए थे। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल ने फिंच को क्लीन बोल्ड किया। वह 13 गेंदों में 22 रन बना सके। इसके बाद ग्रीन ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 40 गेंदों में 70 रन की साझेदारी निभाई। ग्रीन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक लगाया। वह 30 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में ग्रीन ने आठ चौके और चार छक्के लगाए। ग्रीन को अक्षर ने कोहली के हाथों कैच कराया।
12वें ओवर में उमेश यादव ने स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजा। उमेश ने दोनों को स्मिथ और मैक्सवेल को कार्तिक के हाथों कैच कराया। स्मिथ 24 गेंदों में 35 रन और मैक्सवेल एक रन बना सके। इसके बाद जोश इंग्लिस 10 गेंदों में 17 रन और टिम डेविड 14 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लिस को अक्षर और डेविड को युजवेंद्र चहल ने आउट किया। आखिर में मैथ्यू वेड ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 21 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए। अपनी पारी में वेड ने छह चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, पैट कमिंस चार रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, उमेश यादव को दो विकेट मिले। युजवेंद्र चहल ने एक विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार का इस मैच में इकोनॉमी रेट 13 और उमेश यादव का इकोनॉमी रेट 13.50 का रहा। अक्षर पटेल को छोड़कर सभी भारतीय गेंदबाजों की इकोनॉमी रेट 11 से ऊपर का रहा। चहल ने 12.60, हर्षल ने 12.20 और हार्दिक ने 11 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए।
 भुवनेश्वर कुमार और हर्षल ने मिलकर आठ ओवर में 101 रन लुटाए। भुवनेश्वर ने चार ओवर में 52 रन, उमेश ने दो ओवर में 27 रन, चहल ने 3.2 ओवर में 42 रन, हर्षल पटेल ने चार ओवर में 49 रन और हार्दिक पांड्या ने दो ओवर में 22 रन लुटाए। सिर्फ अक्षर पटेल किफायती साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किए।

#SPORTS
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved