China-Taiwan: बाइडन ने कहा कि अमेरिकी सेना चीनी आक्रमण की स्थिति में ताइवान की रक्षा करेगी

By DAMINI

INTERNATIONAL  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिकी सेना चीनी आक्रमण की स्थिति में ताइवान की रक्षा करेगी। बाइडन ने यह बात रविवार को एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कही।

ताइवान के मुद्दे पर बाइडन का यह अब तक का सबसे स्पष्ट बयान माना जा रहा है। इंटरव्यू के दौरान उनसे जब पूछा गया कि क्या अमेरिकी सेना, चीन द्वारा दावा किए स्व-शासित द्वीप की रक्षा करेगी, उन्होंने जवाब हां में जवाब दिया। उन्होंने आगे कहा, चीनी आक्रमण की स्थिति में अमेरिकी सेना ताइवान की रक्षा करेगी।


बाइडन के बयान पर जब व्हाइट हाउस के प्रवक्ता से टिप्पणी करने को कहा गया तो उन्होंने साफ किया कि ताइवान के प्रति अमेरिका की नीति नहीं बदली है। प्रवक्ता ने कहा, राष्ट्रपति पहले भी कह चुके हैं। उन्होंने तब भी स्पष्ट किया था कि हमारी ताइवान नीति नहीं बदली है। यह सच है।"

#INTERNATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved