T20 World Cup: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का एलान,ये खिलाड़ी बाहर

By DAMINI

SPORTS  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान आज को किया। एशिया कप में टीम की कप्तानी करने वाले मोहम्मद नबी को ही इस टूर्नामेंट के लिए टीम की कमान सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्तूबर को होगा। एशिया कप के लिए यूएई जाने वाले पांच खिलाड़ियों को टीम में नहीं रखा गया है। वहीं, तीन खिलाड़ियों की वापसी हुई है।


एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम में शामिल शमिउल्लाह शनिवारी, हश्मतुल्लाह शहीदी, अफसर जजई, करीम जनात और नूर अहमद को बाहर कर दिया गया है। दरवेश रसूली, कैस अहमद और सलिम सफी को टीम में शामिल किया गया है। अफसर जजई, शरफुद्दीन अशरफ, रहमत शाह और पूर्व कप्तान गुलबदीन नईब को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।


22 साल के रसूली ने इस वर्ष अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। वह उंगली में चोट के कारण लंबे समय से बाहर थे। उन्होंने शापेजा क्रिकेट लीग में शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह बनाई। कैस अहमद की बात करें तो वह मार्च 2022 से टी20 मैच नहीं खेले हैं। वहीं, 20 साल के सफी को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।

मुख्य चयनकर्ता नूर मलिकजई ने कहा, "एशिया कप टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए चीजों को अच्छी तरह से तैयार करने का एक बहुत अच्छा अवसर था। सौभाग्य से दरवेश रसूली चोट से उबर गया है और हम उसके टी20 के लिए उपलब्ध होने से खुश हैं। उसने शापेजा क्रिकेट लीग 2022 में अच्छी झलक दिखाई है। वह मध्यक्रम में टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।''

नूर मलिकजई ने आगे कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियां तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है, इसलिए हमने अपने गेंदबाजी विभाग में और तेजी लाने के लिए दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज सलीम सफी को जोड़ा है।''

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान (उपकप्तान), रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, कैस अहमद, राशिद खान, सलीम सफी, उस्मान गनी।

रिजर्व - अफसर जजई, शरफुद्दीन अशरफ, रहमत शाह, गुलबदीन नईब।

#SPORTS
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved