Ukraine : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की कार हादसे का शिकार हुआ , मामूली चोट आई

By DAMINI

INTERNATIONAL  | 12:00:00 AM

title

DELHI :

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की कार एक हादसे का शिकार हो गई। हालांकि उन्हें मामूली चोट आई है। जेलेंस्की के प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया के हवाले से यह जानकारी दी। जेलेंस्की के प्रवक्ता सेरही न्याकिफोरोव ने आज एक फेसबुक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि एक कार, राष्ट्रपति की कार और मोटरसाइकिल से टकरा गई।


एक प्रमुख यूक्रेनी समाचार पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना के बाद एक डॉक्टर ने जेलेंस्की की जांच की और बताया कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हैं। डॉक्टरों ने जेलेंस्की के साथ उनके ड्राइवर को भी चिकित्सा सहायता दी और उन्हें एक एम्बुलेंस में स्थानांतरित कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि कानूनी एजेंसियां दुर्घटना की पूरी तरह से जांच करेंगी।

दूसरी ओर रूस के साथ पिछले आठ महीने से जारी युद्ध अब नये चरण में प्रवेश कर गया है। यूक्रेन का एक प्रमुख रणनीतिक शहर इजियम पिछले छह महीने से रूसी सेना के कब्जे में था लेकिन यूक्रेनी सेना ने इस पर फिर कब्जा हासिल कर लिया है।

शनिवार को जब यूक्रेनी सेना ने इजियम शहर में प्रवेश किया, तो यह उनके बड़ी सैन्य जीत से कम नहीं था।

यूक्रेन की थल सेना के बोहुन ब्रिगेड के प्रवक्ता ने शनिवार दोपहर एक बयान में कहा था कि यूक्रेनी बलों द्वारा रूसी सेना को खारकिव इलाके के पूर्वी शहर इजियम को खाली करने के लिए मजबूर किया गया। रूसी भाग गए और हथियार व बारूद पीछे छोड़ गए। शहर का केंद्र अब रूसी बलों से मुक्त है।

इससे पहले जेलेंस्की ने बुधवार को इजियम का दौरा किया था और इसे अपने कब्जे में लेने के लिए अपने सैनिकों को धन्यवाद दिया। शहर में स्थित सिटी हॉल भले ही जलकर तबाह हो गया है लेकिन यूक्रेन का झंडा अब भी वहां लहरा रहा है।

 

 

जेलेंस्की के प्रवक्ता सेरही न्याकिफोरोव ने बृहस्पतिवार को एक फेसबुक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने बताया कि एक कार, राष्ट्रपति की कार और मोटरसाइकिल से टकरा गई।


एक प्रमुख यूक्रेनी समाचार पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना के बाद एक डॉक्टर ने जेलेंस्की की जांच की और बताया कि वह गंभीर रूप से घायल नहीं हैं। डॉक्टरों ने जेलेंस्की के साथ उनके ड्राइवर को भी चिकित्सा सहायता दी और उन्हें एक एम्बुलेंस में स्थानांतरित कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि कानूनी एजेंसियां दुर्घटना की पूरी तरह से जांच करेंगी।

दूसरी ओर रूस के साथ पिछले आठ महीने से जारी युद्ध अब नये चरण में प्रवेश कर गया है। यूक्रेन का एक प्रमुख रणनीतिक शहर इजियम पिछले छह महीने से रूसी सेना के कब्जे में था लेकिन यूक्रेनी सेना ने इस पर फिर कब्जा हासिल कर लिया है।

शनिवार को जब यूक्रेनी सेना ने इजियम शहर में प्रवेश किया, तो यह उनके बड़ी सैन्य जीत से कम नहीं था।

यूक्रेन की थल सेना के बोहुन ब्रिगेड के प्रवक्ता ने शनिवार दोपहर एक बयान में कहा था कि यूक्रेनी बलों द्वारा रूसी सेना को खारकिव इलाके के पूर्वी शहर इजियम को खाली करने के लिए मजबूर किया गया। रूसी भाग गए और हथियार व बारूद पीछे छोड़ गए। शहर का केंद्र अब रूसी बलों से मुक्त है।

इससे पहले जेलेंस्की ने बुधवार को इजियम का दौरा किया था और इसे अपने कब्जे में लेने के लिए अपने सैनिकों को धन्यवाद दिया। शहर में स्थित सिटी हॉल भले ही जलकर तबाह हो गया है लेकिन यूक्रेन का झंडा अब भी वहां लहरा रहा है।

#INTERNATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved