छत्तीसगढ़: महासमुंद में चित्तीदार हिरन का अवैध शिकार, चार आरोपी गिरफ्तार

By Anant

CHHATTISGARH  | 12:00:00 AM

title

MAHASAMUND:

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कथित तौर पर चित्तीदार हिरन का अवैध शिकार करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जमील खान (48 वर्ष), शाकिम खान, माजिद खान (42 वर्ष) और नियाजउद्दीन उर्फ रंगू (40) को शनिवार रात पटेवा थाना क्षेत्र के तहत दो मोटरसाइकिलों को रोके जाने के बाद गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से एक हिरण का शव बरामद किया गया है। महासमुंद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा तेम्भुरकर ने यह जानकारी दी।

अतिरिक्त एसपी ने कहा कि उन्होंने कबूल किया है कि उन्होंने लोहरडीह गांव के पास जंगलों में एक एयर-गन के साथ हिरन का शिकार किया था। चारों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने चित्तीदार हिरण को मार डाला क्योंकि इसकी तस्करी से बहुत पैसा मिलता है। अधिकारी ने कहा कि हमने चारों के पास से एक एयरगन, नाइट विजन उपकरण, एक साइलेंसर और एक शिकार चाकू जब्त किया है। इन चारों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है।

#CRIME
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved