Gyanvapi Mosque Survey : ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के लिए पहुंची टीम ,मस्जिद परिसर में पहली बार महिलाएं का प्रवेश

By DAMINI

NATIONAL  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे और विडियोग्राफी पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट के इनकार के बाद शनिवार की सुबह दोबारा सर्वेक्षण टीम पहुंची। सिविल जज (सीनियर डिविजन) अदालत के आदेश पर आज से दोबारा सर्वे शुरू कराया गया। पहले ही इसकी जानकारी कोर्ट कमिश्‍नर अजय कुमार मिश्र, स्‍पेशल कमिश्‍नर विशाल सिंह की ओर से संबंधित पक्षों के साथ ही डीएम और पुलिस कमिश्‍नर को पत्र भेजकर दी थी। जिला प्रशासन ने हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोगों के साथ बैठक कर सर्वे के दौरान शांति-व्‍यवस्‍था बनाए रखने की अपील की है। आज सुबह 8 बजे से सर्वे शुरू का कार्य शुरू कराया गया। अदालत की ओर से तय समय के अनुसार सर्वे चार घंटे यानी दोपहर 12 बजे तक चलेगा। सर्वे पूरा होने तक लगातार जारी रहेगा। सर्वे रिपोर्ट 17 मई को अदालत में पेश की जाएगी।

मस्जिद परिसर में पहली बार महिलाएं का प्रवेश
ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पहली बार महिलाओं का प्रवेश हुआ। इसी के साथ इतिहास बन गया। मस्जिद परिसर के भीतर पांच में से चार वादी महिलाएं सर्वे टीम के साथ मौजूद हैं। इन महिलाओं ने मस्जिद परिसर में गौरी श्रृंगार मंदिर में पूजा का अधिकार देने को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी। मस्जिद परिसर में वादी सीता साहू, मंजू व्यास, लक्ष्मी देवी और रेखा पाठक सर्वे टीम के साथ मौजूद हैं।

तीन कमरों के सर्वे का काम पूरा, पश्चिमी दीवार का शुरू
ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने के तीन कमरों के सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। अभी चौथे कमरे के सर्वे का कार्य बाकी है। एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में चल रहे सर्वेक्षण अभियान के दौरान प्रशासन और पुलिस के पदाधिकारी भी मौजूद हैं। अब पश्चिमी दीवार के सर्वे का कार्य शुरू कराया गया है। तहखाने के तीन कमरे मुस्लिम पक्ष और एक कमरा हिंदू पक्ष के पास है। पश्चिमी दीवार के सर्वे अभी चल रहा है। इसके बाद तहखाने के एक कमरे का भी सर्वे भी कराया जा सकता है।

सवेक्षण पर आया डिप्टी सीएम का बयान, राजनीति बंद करें
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाना का सर्वेक्षण कार्य शुरू होने के बाद बड़ा बयान दिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, हर हर महादेव, जय बाबा विश्वनाथ जी की। इसके बाद दूसरे ट्वीट में विरोधियों पर हमला बोला। केशव मौर्य ने लिखा कि ज्ञानवापी परिसर काशी और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा को लेकर विपक्ष राजनीति करना बंद करे। जो हो रहा है, वह न्यायालय के आदेश से। सभी को प्रतीक्षा करनी चाहिए। भविष्य में माननीय न्यायालय जो आदेश देगा, सभी को उसका पालन करना चाहिए।

तहखाने के तीसरे कमरे के सर्वे का कार्य हुआ शुरू
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने के सर्वेक्षण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। एडवोकेट कमिश्नर की मौजूदगी में चल रहे सर्वेक्षण के दौरान पूरी टीम एक-एक चीज का बारीकी से निरीक्षण कर रही है। वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। तहखाने के चार में से तीसरे कमरे के सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब तक दो कमरों के सर्वे का कार्य पूरा कराया जा चुका है।

दूसरे तहखाने के सर्वे का काम पूरा
ज्ञानवापी मस्जिद के दूसरे तहखाने के सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है। एडवोकेट कमिश्नर को दोनों तहखाने की चाबी उपलब्ध करा दी गई थी। सर्वेक्षण का कार्य शांतिपूर्ण माहौल में पूरा कराया जा रहा है। दूसरे तहखाने में भी प्रत्येक सामग्री की वीडियोग्राफी कराई गई है। तहखाने के चार में से दो कमरों का सर्वे का काम पूरा होने के बाद टीम आगे की कार्रवाई कर रही है।

तहखाने का दरवाजा खुला, सपेरे भी रहे मौजूद
ज्ञानवापी मस्जिद के पहले तहखाने का दरवाजा खुल गया। पहले इसकी चाबी नहीं आने की सूचना आई थी। तहखाने के लंबे समय से बंद रहने के कारण सपेरों को भी बुलाया गया है, ताकि किसी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके। पहले तहखाना का 52 लोगों की टीम ने निरीक्षण किया है। इसके बाद उसकी वीडियोग्राफी कराई गई है। अब दूसरे तहखाने का दरवाजा खोलने की तैयारी की जा रही है। पहले तहखाने में क्या मिला है, इसकी जानकारी अब तक बाहर नहीं आई है। सर्वे के लिए गई टीमों की मोबाइल को बाहर ही रखा गया है।

तहखाने के पास तक पहुंची सर्वे टीम
ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने का सर्वे और वीडियोग्राफी की तैयारी पूरी कर ली गई है। 52 लोगों की टीम तहखाने के पास पहुंच चुकी है। लेकिन, अब तक उसका दरवाजा बंद होने की बात कही जा रही है। सर्वे टीम चाबी का इंतजार कर रही है। चाबी आने के बाद उसे खोलकर सर्वे का काम आगे बढ़ाया जाएगा। इससे पहले एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्र और उनके सहयोगी वादी और प्रतिवादी पक्ष के 52 लोग परिसर के अंदर पहुंचे। पहले तल पर सबसे पहले ग्रिल के पास वीडियोग्राफी कराई गई। तहखाने में बिजली नहीं होने के कारण टीम बैटरी लाइट लेकर गई है।

दर्शनार्थियों को नहीं होगी कोई असुविधा
ज्ञानवापी मस्जिद के 500 मीटर की परिधि में सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों को दिक्कत का मामला उठा। ज्ञानवापी मस्जिद की सुरक्षा के मसले पर वाराणसी के डीसीपी आरएस गौतम ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो और अच्छी तरह से दर्शन भी हो, उसके लिए मजबूत व्यवस्था की गई है। सभी दर्शनार्थी अच्छी तरह से दर्शन कर रहे हैं। सभी को बेहतर सुविधा प्रदान की जा रही है।

500 मीटर तक किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। किसी प्रकार की विषम स्थिति से निपटने की पूरी व्यवस्था की गई है। प्रशाासन ने ज्ञानवापी मस्जिद के 500 मीटर के इलाके में सभी दुकानों को बंद करा दिया है। इलाके में आने वाले हर किसी पर पैनी नजर रखी जा रही है। सर्वे शुरू होने से पहले वादी राखी सिंह के वकील शिवम गौड़ ने कहा कि आज हमलोग अंडरग्राउंड सेल में प्रवेश करेंगे और वीडियोग्राफी का काम शुरू कराया जाएगा। हमलोग 8 बजे से इस कार्य को शुरू कराएंगे। वहीं, प्रशासन की ओर से किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।

सर्वे के लिए ज्ञानवापी मस्जिद पहुंची टीम
ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के लिए वादी और प्रतिवादी पक्ष के वकील ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पहुंच चुके हैं। शनिवार को रेड जोन के भीतर सर्वे का कार्य पूरा कराया जाना है। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को लेकर वादी और प्रतिवादी पक्ष के वकीलों के साथ-साथ कोर्ट कमीशन के लोग भी मौजूद हैं। रेड जोन के भीतर सर्वे के दौरान विरोध करने वालों को रोकने की पूरी तैयारी की गई है। सबसे पहले पश्चिमी दीवार से सर्वे का कार्य शुरू कराया जाएगा। विरोध करने वालों के जमावड़े को रोकने के लिए हर आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। मीडियाकर्मियों को भी ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के आसपास जाने की इजाजत नहीं दी गई है। काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार के दोनों तरफ मीडिया की टीम को रोक दिया गया है।

भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरे इलाके में पुलिस की तैनाती की गई है। सुरक्षा के जबर्दस्त इंतजाम के बीच सर्वे का काम शुरू कराया गया है। गलियों में भी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है। इससे पहले डीएम कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को चेतगंज स्थित एसीपी कार्यालय में अधिकारियों और संबंधित पक्षों के साथ बैठक की। बैठक के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों से शांति-व्‍यवस्‍था बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की बात कही गई है। बैठक में मौजूद रहे अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्‍त सचिव एस.एम. यासीन ने कहा कि उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। इसके बावजूद प्रशासन के साथ मिलकर शहर में अमन-चैन कायम रखेंगे।

रोक की गुहार पर SC बोला- केस तो देखने दें
वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर के सर्वे के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है, लेकिन चीफ जस्टिस एन.वी. रमण की बेंच ने इस पर यथास्थिति बनाए रखने जैसा अंतरिम आदेश देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमें इस मामले की जानकारी नहीं है। पहले हमें पेपर देखने दें। फाइलें पढ़ने दें। केस पर विचार करने दिया जाए।

जुमे की नमाज में उमड़ी भीड़
श्रृंगार गौरी और अन्‍य देव विग्रहों की विडियोग्राफी और सर्वे से पहले जुमे की नमाज में आम दिनों से ज्‍यादा नमाजी ज्ञानवापी पहुंचे। नमाजियों की भीड़ को संभालने में पुलिस को कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ी। निर्धारित संख्‍या तक प्रवेश के बाद जगह की कमी हो देखते हुए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर नमाजियों का प्रवेश रोक दिया। अब तक इतनी भीड़ ईद के दिन नमाज के लिए आती रही है। शिया मस्जिद के प्रवक्‍ता हाजी फरमान हैदर ने कहा कि जुमे की नमाज के बाद लोगों ने मुल्‍क और शहर की सलामती के लिए दुआ की। किसी भी तरह से वाराणसी में माहौल खराब न होने पाए, इसके लिए अर्जी दी गई।

मथुरा ईदगाह के सर्वे की भी मांग
मथुरा में शाही मस्जिद ईदगाह के भी सर्वे और विडियोग्राफी की मांग करते हुए सिविल जज के कोर्ट में अर्जी दायर की गई है। कोर्ट ने इसे स्वीकार कर लिया है और इस पर 1 जुलाई को सुनवाई होगी। अर्जी में दावा है कि ईदगाह में प्राचीन शिलालेख दबा दिए गए हैं।

#NATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved