संकट में श्रीलंका : राजधानी कोलंबो में प्रधानमंत्री आवास के बाहर जली बसें और तालाब में डूबी कारें , सेल्फी लेकर प्रदर्शनकारियों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर रहे

By DAMINI

INTERNATIONAL  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

राजधानी कोलंबो में प्रधानमंत्री आवास के बाहर जली बसें और तालाब में डूबी कारें लोगों के लिए फोटो खिंचवाने के नए लोकप्रिय स्थान बन गए हैं। प्रदर्शनों में शामिल नहीं हो पाए लोग यहां सेल्फी लेकर प्रदर्शनकारियों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त कर रहे हैं।

श्रीलंका में चल रहे आर्थिक व राजनीतिक संकट और सोमवार को हिंसक हुए बड़े स्तर पर हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच राजधानी कोलंबो में लोगों को प्रधानमंत्री आवास के बाहर नए सेल्फी प्वाइंट्स मिल गए हैं। ये सेल्फी प्वाइंट जली हुई बसों और तालाबों में डूबी कारों के रूप में हैं। 



टेंपल ट्री के पास प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर लोगों को अपने परिवारों के साथ सड़कों पर टहलते हुए और कारों में जाते हुए देखा जा सकता है। जली हुई बसें और तालाबों में डूबी कारें इनके लिए आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बन गए हैं। बड़ी संख्या में लोगों को इन जगहों पर सेल्फी लेते हुए देखा जा रहा है।

अपने इतिहास के सबसे गंभीर आर्थिक संकट का का सामना कर रहे इस द्वीपीय देश में तीन दिन के कर्फ्यू के बाद मंगलवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को देखते ही गोली मारने का आदेश दे दिया था। 

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार यहां मौजूद एक युवती आसमा इस्मत ने कहा कि मैं कोलंबो में चल रहे प्रदर्शनों की वजह से चार दिन से स्कूल नहीं जा रही हूं और आज हम यहां अपने परिवार के साथ हैं। अपने दोस्तों को दिखाने के लिए कई सेल्फी ली हैं। 

सेल्फी लेने के लिए रुके एक निजी कॉरपोरेट कंपनी के कर्मचारी क्लिफर्ड ने कहा कि लोग यहां इसलिए सेल्फी ले रहे हैं क्योंकि वो इसे एक याद बनाना चाहते हैं। कुछ कारणों से कई लोग इन प्रदर्शनों में शामिल नहीं हो सके, यहां सेल्फी लेना प्रदर्शनकारियों के साथ अपना समर्थन व्यक्त करने जैसा है।

#INTERNATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved