छत्तीसगढ़ : हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के लिए डीजीसीए के डायरेक्टर के साथ अधिकारी पहुंचे, डीजीसीए और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हादसे की विस्तृत जांच जारी

By DAMINI

CHHATTISGARH  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR :

हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दिवंगत पायलटों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, पोस्टमार्टम स्थल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सचिव कोमल परदेशी के अलावा आईजी ओपी पाल और रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार भी पहुंच गए हैं l इनके अलावा कैप्टन एपी श्रीवास्तव की पत्नी डॉक्टर मनु श्रीवास्तव परिजनों के साथ दिल्ली से रायपुर पहुंच गई हैं l पोस्टमार्टम के बाद कैप्टन का पार्थिव शरीर दिल्ली ले जाने की तैयारी है, जहां शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा, वहीं कैप्टन पांडा का अंतिम संस्कार रायपुर में ही होगा l

 इस बीच हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले पायलटों के प्रति नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने शोक जताया है l उड्डयन मंत्री ने अपने ट्वीट में पायलट कैप्टन जीके पंडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान की कामना की l इसके साथ उन्होंने बताया कि डीजीसीए और छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है l

#CHHATTISGARH
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved