IPL 2022 : कॉनवे के कमाल मोईन के धमाल से धोनी के धुरंधरों ने दिल्ली को 91 रन से हराया

By DAMINI

SPORTS  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

IPL में सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे (87) अपने शतक के करीब पहुंचकर चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी और साथी जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड (41) के साथ 110 रन की ओपनिंग साझेदारी और मोईन अली (13 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को आईपीएल मुकाबले में 91 रनों से करारी शिकस्त दे दी। चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन का मजबूत स्कोर बनाया और दिल्ली को 17.4 ओवर में 117 रनों पर थाम लिया। चेन्नई की 11 मैचों में यह चौथी जीत है जबकि दिल्ली को 11 मैचों में छठी हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई ने इस तरह इस सत्र की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल की। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को उसके ओपनरों ने शानदार शतकीय शुरुआत दी। गायकवाड 33 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। कॉन्वे ने फिर शिवम दुबे के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। कॉन्वे 49 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों के सहारे 87 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे। शिवम दुबे 19 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 31 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मात्र आठ गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के सहारे नाबाद 21 रन बनाइये और चेन्नई को चौथी बार 200 के पार पहुंचाया। अंबाती रायुडू पांच और मोईन अली नौ रन बनाकर आउट हुए। रोबिन उथप्पा का तो खाता भी नहीं खुला। दिल्ली की तरफ से एनरिक नोत्र्जे ने 42 रन पर तीन और खलील ने 28 रन पर दो विकेट लिए।

दिल्ली के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकात रहे 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को सलामी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। केएस भरत 8 और डेविड वॉर्नर 19 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत (21) और मिशेल मार्श (25) ने इसके बाद तेजी से रन जुटाने की जरूर कोशिश की मगर इसी चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद दिल्ली की पारी नहीं संभली। शार्दुल ठाकुर ने अंत में 19 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली। वहीं पॉवेल तीन रन, रिपल पटेल छह रन, अक्षर पटेल एक रन और कुलदीप यादव पांच रन ही बना सके। चेन्नई के लिए मोईन अली ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके जबकि मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह और ड्वेन ब्राबो ने दो- दो विकेट लिए।

#SPORTS
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved