IPL 2022 : कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया, जानिए पूरे मैच का हाल क्या था

By DAMINI

SPORTS  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार पांच हार के बाद फिर से जीत का स्वाद चख लिया। कोलकाता ने राजस्थान को सात विकेट से हराकर सीजन की चौथी जीत दर्ज की और पिछली हार का बदला भी लिया। राजस्थान ने इससे पहले कोलकाता को इस सीजन की पहली भिड़ंत में सात रन से हराया था और इस बार नाइट राइडर्स ने जीत दर्ज कर हिसाब बराबर कर लिया।

श्रेयस अय्यर की अगुआई में केकेआर ने राजस्थान के 153 रन के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर और पांच गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। केकेआर अब अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। कोलकाता की तरफ से नितीश राणा और रिंकू सिंह ने मैच जिताऊ पारियां खेली और चौथे विकेट के लिए 38 गेंदों में 66 रन की अटूट साझेदारी की। नितीश 37 गेंदों में 48 और रिंकू सिंह 23 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे।

राजस्थान के 153 रन के लक्ष्यय का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही। नई सलामी जोड़ी के बावजूद टीम को एक अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई। आरोन फिंच और बाबा इंद्रजीत पहले पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए। फिंच ने चार तो इंद्रजीत ने 15 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर ने हालांकि इसके बाद नितीश राणा के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 60 रन की अहम साझेदारी की। श्रेयस लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 13वें ओवर में 34 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर आउट हुए।

नितीश राणा ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया और रिंकू सिंह के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की। दोनों ने 38 गेंदों में 66 रन की अटूट साझेदारी निभाई और टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे।

कोलकाता ने इससे पहले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और देवदत्त पडिक्कल तीसरे ही ओवर में सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए। जोस बटलर और संजू सैमसन ने इसके बाद मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। लेकिन बटलर इस बार बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 25 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो गए।

संजू सैमसन ने इसके बाद करुण नायर और रियान पराग के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां की लेकिन टीम का रन रेट बेहद कम रहा। सैमसन ने इस दौरान 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह हालांकि 18वें ओवर में 49 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हुए।

शिमरोन हेटमायर ने इसके बाद आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बनाए और टीम के स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। हेटमायर 13 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहे। कोलकाता की तरफ से टिम साउदी दो विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे।

#SPORTS
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved