हनुमान जन्मोत्सव: कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया , हनुमान जन्मोत्सव पर अवकाश की मांग

By DAMINI

NATIONAL  | 12:00:00 AM

title

DELHI:

देश के विभिन्न हिस्सों में आज हनुमान जन्मोत्सव बेहद उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। देश के प्रमुख व्यापारी नेता तथा कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि हनुमान जन्मोत्सव पर राजकीय अवकाश घोषित किया जाए। देश के अलग-अलग राज्यों में हनुमान जन्मोत्सव पर डेढ़ लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं, दिल्ली में लगभग 5 हजार से ज्यादा कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है। 

कॉन्फडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि भगवान हनुमान के प्रति लोगों की अगाध श्रद्धा एवं समर्पण को देखते हुए इस दिन पर राजकीय अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। बजरंगबली का जीवन एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के प्रति उनकी दुर्लभ भक्ति एवं अनुराग भारत की युगों पुरानी प्राचीन सभ्यता एवं संस्कृति को प्रतिबिम्बित करती है। देश के लोगों को उनसे बेहद प्रेरणा मिलती है। इस दृष्टि से प्रतिवर्ष हनुमान जन्मोत्सव के दिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित करना सर्वथा उचित है। 

खंडेलवाल के अनुसार, हनुमान देश के करोड़ों लोगों की आकांक्षाओं और आशाओं की पूर्ति है। उन्होंने कहा कि हनुमान भगवान भारत में ही नहीं, बल्कि सभी देशों में अत्यंत आत्मीय भाव से पूजे जाते हैं। हिन्दू धर्म के सभी धार्मिक कार्यक्रमों में हनुमान जी का आह्वान होता है, इसलिए भी हनुमान जन्मोत्सव को राजकीय अवकाश घोषित करना सरकार का बेहद उचित कदम होगा। 

व्यापारी नेता ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यह एक जयंती नहीं है, बल्कि जन्मोत्सव है क्योंकि जो लोग दिवंगत हो जाते हैं जयंती उनकी होती है, जबकि भगवान श्री राम एवं देवी सीता के आशीर्वाद से श्री हनुमान जी अजर अमर हैं। इस वजह से उनका जन्म दिन जयंती नहीं, बल्कि जन्मोत्सव के रूप में ही मनाया जाना चाहिए। खंडेलवाल ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रमों की कड़ी में नई दिल्ली के आनंद निकेतन में हनुमान जन्मोत्सव का एक बृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें आनंद निकेतन में रहने वाले लोगों के अलावा दिल्ली के अनेक प्रमुख व्यापारी नेता, वरिष्ठ नागरिकों एवं राजनेताओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध भजन गायक किशन बिजली एवं सुरेखा रॉबिन ने अपने भजन प्रस्तुत किए।

#NATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved