Mahashivratri 2022 : जानिए 'महाशिवरात्रि 'का शुभ मुहूर्त, पारण का समय और पूजा विधि का महत्व

By DAMINI

NATIONAL  | 12:00:00 AM

title

DELHI :

फाल्गुन माह की कृष्ण चतुर्दशी को पड़ने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है। इस दिन शिवभक्त अपने प्रभु के प्रेम में श्रद्धापूर्वक व्रत रखते हैं। लोग शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और अपने और अपने परिवार की सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं। मान्यता है कि 'महाशिवरात्रि' के दिन ही शिवज्योति प्रकट हुई थी और शिव-पार्वती का विवाह हुआ था इसलिए यह दिन बहुत ज्यादा पावन है। लोग इस दिन मां पर्वती और भोलेनाथ की साथ में भी पूजा करते हैं, ऐसा करने से इंसान की हर मनोकामना पूरी होती है और कष्टों का अंत होता है।

मान्यता ये भी है कि इस दिन भगवान शंकर का रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था और इसी दिन प्रदोष के समय भगवान शिव ने तांडव करते हुए ब्रह्मांड को तीसरे नेत्र की ज्वाला से समाप्त कर दिया था इसलिए इस कालरात्रि को महा शिवरात्रि कहा जाता है। इस बार ये पावन दिन 01 मार्च को है। 

चलिए जानते हैं पूजा का शुभ मुहूर्त

महाशिवरात्रि प्रारंभ- 1 मार्च मंगलवार को प्रातः 3:16 बजे महाशिवरात्रि अंत: 2 मार्च बुधवार को प्रातः 10 बजे महाशिवरात्रि की पूजा चार प्रहर में होती है पहले पहर की पूजा-1 मार्च को 06:21 PM से 09: 27 PM दूसरे पहर की पूजा-1 मार्च की रात्रि 09: 27 PM से 12: 33 AM तीसरे पहर की पूजा-1 मार्च की 12: 33 AM से 03: 39 AM चौथे पहर की पूजा-2 मार्च की 03: 39 AM से -06: 45 AM पारण का समय-2 मार्च सुबह 06: 45 AM के बाद व्रत रखने वाले अन्न ग्रहण कर सकते हैं महाशिवरात्रि व्रत सामग्री गंगा जल, दूध, दही, घी, शहद, चावल, रोली, कलावा, जनेउ की जोड़ी, फूल, अक्षत, बिल्व पत्र, धतूरा, शमी पत्र, आक का पुष्प, दूर्वा, धूप, दीप, चन्दन, नैवेद्य आदि।


जानिए पूजा विधि

सुबह-सुबह उठकर नहाधोकर शिवव्रत का संकल्प लेना चाहिए। फिर पूरे प्रेम और श्रद्दा के साथ शिव जी की पूजा करनी चाहिए। इसके बाद शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए। आप उन्हें दूध भी अर्पित भी कर सकते हैं। फिर भस्म का तिलक खुद भी लगाएं। जल चढ़ाते वक्त ऊॅ नमः शिवाय अथवा शिवाय नमः का जाप करना चाहिए। फिर शिव आरती करनी चाहिए। संभव हो तो शिवरात्रि के दिन रूद्राभिषेक करें इससे दो गुने फल की प्राप्ति होती है।


#NATIONAL
WhatsApp      Gmail    

Copyright 2020, Himaksh Enterprises | All Rights Reserved