टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज , घरेलु मैदान चेन्नई में दिखेगा भारतीय खिलाडियों का जोश

By Tamanna

SPORTS  | 13/02/2021

title

चेन्नई :

भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की एंथनी डे मैलो ट्रॉफी चालू है। फिलहाल इस टेस्ट सीरीज़ में इंगलेंड ने 1-0 से बढ़त बनाई हुई है। सीरीज़ का पहला मैच 5 फरवरी से 9 फरवरी के बीच खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने 227 रन से जीत हासिल की थी। अब सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच (IND vs ENG 13 फरवरी को है ।
भारत VS इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज से शुरू होगा। पहले टेस्ट मैच में 227 रन से जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेगी। वहीं, घरेलू मैदान में हार झेलने के बाद, भारत के ऊपर थोड़ा दबाव बना हुआ है |

WhatsApp      Gmail