By
CHHATTISGARH | 12:00:00 AM
RAIPUR:
रायपुर: कोविड 19 के चलते इस वर्ष न तो शालेय खेल कैलेंडर में किसी भी खेल का आयोजन किया गया ना ही ओपन स्तर पर राज्य एवं राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन किया जा सका जिसके चलते ,राज्य के खिलाड़ी छात्रों को हर वर्ष बोर्ड एवं स्थानीय स्तर की वार्षिक परीक्षा में विभिन्न विषयों में विशेष अंक दिए जाते रहे हैं लेकिन स्पर्धा आयोजित नहीँ किये जाने के कारण इन्हें काफी निराशा है और आने वाले बोर्ड परीक्षा में यदि अंक का लाभ नहीं मिलेगा तो दोहरी मार हो जाएगी । खिलाड़ियों की मानसिक अवस्था को ध्यान में रखते हुए ,राज्य के सभी व्यायाम शिक्षकों ने मांग की खिलाड़ियों को जिन्होंने पिछले वर्ष कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं कक्षा में अध्ययनरत हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्पर्धा में स्वर्ण,रजत,एवं कांस्य पदक प्राप्त किया हो और इस वर्ष वह दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में शामिल हो उन्हें उनकी इस उपलब्धि को ध्यान में रखते हुए इन्हें विशेष योग्यता अंक प्रदान किया जाना चाहिए,ये खिलाड़ी राष्ट्र और प्रदेश के गौरव रहें है इसलिए इन्हें विशेष अंक देकर बोर्ड परीक्षाओं में बड़ी राहत दिया जाना न्यायसंगत होगा। खिलाड़ियों के लिए विशेष अंक की मांग रखने वालों में ,श्री संजय शुक्ला, उमेश सिंह ठाकुर,वरुण पांडेय,लाल बहादुर सोनकर,अरूण ध्रुव , राकेश प्रधान ,ओमकार सोनवानी, सीमा साहू,यामिनी शुक्ला, अन्नपूर्णा रावत,निकिता आदिल,सैमुएल पीयूष,पीताम्बर पटेल,सुधीर पिल्ले,अखिलेश दुबे ,किरण प्रधान, रायपुर जिला के सभी व्यायाम शिक्षकों ने इस मांग को समर्थन किया है।