By
सिटी रिपोर्टर | 12:00:00 AM
MUMBAI:
बिग बॉस सीजन 14 अब तक के हर सीजन से अलग है। शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट के अलावा इस बार तूफानी सीनियर्स के रूप में सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान पहुंचे हैं। अब खबर आई है कि बिग बॉस के घर में एक और पूर्व विजेता शामिल होने वाला है।
जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस सीजन आठ के विजेता गौतम गुलाटी घर में एंट्री करेंगे। गौतम पिछले साल सीजन 13 में भी पहुंचे थे। वो थोड़े समय के लिए ही थे लेकिन खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शहनाज गिल के साथ उनकी मस्ती को लोगों ने बहुत पसंद किया था।