26/11 मुंबई हमले का मुख्‍य साजिशकर्ता तहव्‍वुर हुसैन अमेरिका में अरेस्‍ट

By Anant

INTERNATIONAL  | 12:00:00 AM

title

RAIPUR:

तहव्‍वुर हुसैन राणा को मुम्बई 26/11 हमले की साजिश रचने के मामले में 2009 में गिरफ्तार किया गया था। जिंदा गिरफ्तार किए गए आतंकवादी अजमल कसाब को बाद में फांसी दी गई थी। राणा को 2013 में 14 साल की सजा सुनाई गई थी।

मुंबई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले की साजिश के मामले में अमेरिका में सजा काट चुके आतंकवादी तहव्वुर राणा को अमेरिका के लॉस एंज‍िल‍िस शहर में फिर से अरेस्‍ट कर लिया गया है। तहव्‍वुर राणा को भारत भेजे जाने की ‘प्रबल संभावना’ है। मुंबई आतंकी हमले में वांछित पाकिस्‍तानी-कनाडाई मूल के तहव्‍वुर राणा के खिलाफ भारत प्रत्‍यर्पित करने का मामला लंबित है।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही उसे जेल से रिहा किया गया था लेकिन अमेरिकी प्रशासन ने उसे दोबारा अरेस्‍ट कर लिया है। बताया जा रहा है कि भारत सरकार ट्रंप प्रशासन के ‘पूरे सहयोग’ के साथ पाकिस्तानी कैनेडियाई नागरिक के प्रत्यर्पण के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है। राणा की जेल की सजा 14 साल की दिसम्बर 2021 में पूरी होने वाली थी लेकिन उसे जल्‍दी रिहा कर दिया गया था।

#INTERNATIONAL
WhatsApp      Gmail