रोहतांग दर्रा और इसके क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई

By Anant

TRENDING  | 12:00:00 AM

title

NEW DELHI:

रोहतांग दर्रा और इसके  क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई

कुल्लू जिले के मनानी और हनुमान टिब्बा में चोटियां बर्फबारी से सफेद हो गई हैं। मणिमहेश के इर्द-गिर्द चोटियों और पवित्र डल झील पर भी हल्का हिमपात हुआ है। कांगड़ा जिला में धौलाधार की पहाड़ियों पर हल्का हिमपात हुआ है। ऊंची चोटियों मकरवे, शिकरवे, सेवन सीस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, पतालसू पीक, देउ टिब्बा, हनुमान टिब्बा, व्यास कुंड तथा दशौहर झील की पहाड़ियां बर्फ से सफेद हो गई हैं। मनाली के पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। दशहरे के साथ विंटर सीजन में अच्छे पर्यटन कारोबार चलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सात अक्तूबर तक बारिश के आसार जताए हैं। आठ अक्तूबर से मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है। इसी दौरान मानसून की विदाई होने की संभावना भी जताई गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम दर्ज हुआ है। ऊना में अधिकतम तापमान 32.0, बिलासपुर 30.0, हमीरपुर 29.5, कांगड़ा 29.4, सुंदरनगर 28.4, भुंतर 28.0, नाहन-चंबा 27.1, सोलन 26.5, धर्मशाला 24.2, शिमला 22.0, कल्पा 17.5, डलहौजी 16.0 और केलांग में 14.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

#TRENDING
WhatsApp      Gmail