By
TECH | 17/05/2019
CALIFORNIA:
भारत की ऐसी कंपनियां जो लोगों से दावा करती आई हैं कि वे वॉट्सएप पर बल्क मैसेज भेज सकती हैं, उन्हें कंपनी ने चेतावनी दी है। कंपनी ने इन कंपनियों को सीज एंड डेजिस्ट नोटिस भेजा है। बुधवार को रिपोर्ट आई थी कि कैसे राजनीतिक कार्यकर्ता और डिजिटल मार्केटिंग कंपनियां नियमों का उल्लंघन कर सस्ते सॉफ्टवेयर से बल्क मैसेज फॉरवर्ड कर रही हैं। इनमें से कई सॉफ्टवेयर की कीमत 1000 रुपए है।
कंपनी के मुताबिक चुनाव को देखते हुए कंपनी ने ऐसे अकाउंट को पहचानने और इन्हें बंद करने की कवायद तेज कर दी है जो अपशब्द और बल्क मैसेज भेजते पाए गए हैं। अभी तक करीब 20 लाख ऐसे अकाउंट बंद किए गए हैं। इससे ऐप पर 25% मैसेज कम भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक 'जीबी वॉट्सएप' और 'जीटी वॉट्सएप' के जरिए बल्क मैसेज भेजे जा रहे थे।
वॉट्सऐप मैसेज से हो चुकी है हिंसा
बीते साल वॉट्सऐप पर फैली अफवाहों के कारण भारत में कई जगह हिंसा भड़की थी। इन आरोपों के बाद वॉट्सऐप ने किसी मैसेज को एक साथ पांच से ज्यादा लोगों को भेजना प्रतिबंधित कर दिया था। कंपनी का कहना है कि इस कदम के चलते फॉरवर्ड होने वाले मैसेज में करीब 25 फीसदी की कमी आई है।